गोरखपुर : गोरखपुर ग्रामीण क्षेत्र से एक पत्रकार ने ऑडियो भेजा है और बताया है कि गोरखपुर ग्रामीण क्षेत्र से अमर उजाला के प्रतिनिधि बताये जाने वाले चंद्र प्रकाश उर्फ सोनू सिंह का यह ऑडियो है जो वायरल हो रहा है । बताया गया है कि सोनू सिंह पूरे ब्लॉक के तमाम भ्रष्टाचारियों के संरक्षणदाता बने घूम रहे हैं । यदि किसी ने इन शरणागत बेईमानों से कोई सवाल पूछ दिया या विकास कार्य का कोई लेखा जोखा माँग लिया तो सोनू सिंह उसके खिलाफ मोर्चा खोल कर खड़े हो जाते हैं । यही हाल कमोबेश तमाम जगहों का है जहाँ पुराने मठाधीश भैय्या लोग अपना एरिया बांध कर बैठे हैं और अपने शरणागतों को गोलमाल करने की छूट देकर उन्हें संरक्षण प्रदान करते हैं । ताजा मामला गोरखपुर के कुईकोल गाँव का है । एक ग्रामीण पत्रकार द्वारा कुईकोल गाँव में हुए शौचालय निर्माण से सम्बंधित जानकारी आर.टी.आई. के जरिये मांग ली गयी । अब यह बात अमर उजाला के इस कथित प्रतिनिधि सोनू सिंह को इतनी अखर गयी कि इसने फोन कर पत्रकार को ही हड़काना शुरू कर दिया ।
अमर उजाला के कथित पत्रकारों तथा प्रतिनिधियों के तमाम ऐसे किस्से अक्सर सुर्खियों में आते रहते हैं फिर भी अमर उजाला बड़ी बेहयाई से “जोश सच का” पंच लाइन देकर खबरें छापता रहता है । अपने गिरेबान में झाँक कर ये कभी नही देखते कि आज सच के नाम पर यह अखबार भ्रम और जाल का पुलिंदा बन चुका है ।
संवाददाता रामप्रताप राव द्वारा प्रेषित ऑडियो सुने