सोशल मीडिया पर चप्पल पहने यू टूबर की चप्पलों से पिटाई को बिल्कुल सही ठहराने वाले बड़के पत्रकारों को इस खबर को जरूर पढ़ना चाहिए । खुद के करम नही देखते और यदि कोई दूसरा कुछ दिखा दे तो ये पत्रकारिता की ज्ञान और सीमाओं की दुहाई देते हुए दिखाने वाले को ही कुसूरवार ठहरा देते हैं । लगता है जैसे खबरों और खुलासों पर इन्होंने अपनी बपौती कायम कर रखी है ।राष्ट्रीय हिंदू शिवसेना के ब्लॉक अध्यक्ष व ग्राम निबौरी निवासी शिवा तिवारी ने थाना लहरपुर में दर्ज कराए मुकदमे में कहा कि उनको अपने सोशल मीडिया के व्हाट्सएप अकाउंट पर एक वीडियो प्राप्त हुआ, जिसमें दिशेरा टाइम्स (एक दैनिक अखबार) के पत्रकार ज्ञानेंद्र पांडे निवासी लहरपुर द्वारा एक व्यक्ति से वार्ता करते हुए पांच लाख रुपये मांगने की बात कर रहे हैं। गाली गलौज कर रहे हैं तथा पूर्व में दो लाख रुपए ले चुके हैं ऐसी बात भी बता रहे हैं । वीडियो की सीडी तैयार करा कर लाया हूं। अभियुक्त ज्ञानेंद्र पांडे का यह कृत्य अत्यंत निंदनीय है।लहरपुर थाना पुलिस ने दिशेरा टाइम्स के जनपद सीतापुर के ब्यूरो चीफ ज्ञानेंद्र पांडे पर भारतीय दंड विधान संहिता की धारा 384 व 504 के तहत नामजद अभियोग दर्ज किया है। इस मुकदमे की विवेचना लहरपुर थाने के उपनिरीक्षक जयनारायण को सौंपी गई है। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के जनपद रायबरेली से प्रकाशित “दिशेरा टाइम्स” समाचार पत्र उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन (संबद्ध इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन) के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. राजेश त्रिवेदी का है। वीडियो में गुनाहों की स्वीकारोक्ति करते हुए वीडियो में सीतापुर के “दिशेरा टाइम्स” समाचार पत्र के जिला संवाददाता ज्ञानेंद्र पांडे एक कार के अंदर बैठे हैं। अपने बराबर में बैठे व्यक्ति से कह रहे हैं कि उनसे स्पष्ट कह देना कि रुपया लेंगे पूरे पांच लाख । पाँच में से चार लाख निन्यानवे हजार भी नहीं। नहीं तो अपना कारोबार बंद कर दें। जहां इतनी बात कहियो बड़े भाई तब हीं कहिऐं कि लेउ पांच लाख दई आवो। अखबार के ब्यूरो चीफ कहते हैं कि हमारा एक उसूल है बड़े भाई, महीना में एक ही शिकार करते हैं । और ऐसे आदमी की ऐसी तैसी करते हैं जो हमसे 10 गुना बड़ा है। लहरपुर के एक महाशय थे, यहीं दो लाख रुपये दे कर गए थे एक हफ्ता पहले । बड़े अखबारी पत्रकार हैं भाई ये इन्हें तथाकथित पत्रकार मत कहना नही तो सरऊ पाप लगेगा ।
वीडियो देखें और बड़का अखबारी पत्रकारों को सलाम ठोंके 👇