Subscribe Us on

गोरखपुर के खोजी पत्रकार को “आजाद अधिकार सेना” पार्टी ने गोरखपुर का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया !

जमशेद जिद्दी (सामाजिक कार्यकर्ता)

गोरखपुर : गोरखपुर के खोजी पत्रकार सत्येन्द्र के संघर्ष जुनून और बेबाकियात से प्रभावित आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष आईपीएस अमिताभ ठाकुर तथा अधिवक्ता नूतन ठाकुर ने उन्हें गोरखपुर का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है । सत्येन्द्र को पार्टी में और बड़ा पद दिया जा रहा था परंतु शुरू से ही कुछ सीखने की चाह रखने वाले पत्रकार सत्येन्द्र को जमीनी स्तर पर काम करने की तथा काम को ठीक ढंग से समझने की इच्छा रही है । शायद यही वजह है कि जीवन के किसी भी क्षेत्र में उन्होंने जो भी काम किया वहाँ अपने काम के झंडे इन्होंने बड़ी मजबूती से गाड़े हैं । सत्येन्द्र पत्रकारिता में दुर्घटनावश आये थे लेकिन पत्रकारिता के सही मायने औरों को उन्होंने दिखाया भी और समझाया भी । यदि दूरदर्शिता के नज़रिए से देखा जाए तो आजाद अधिकार सेना जैसी साफ सुथरी छवि वाली पार्टी से जुड़कर एक तरह से सत्येन्द्र ने अपने पोलिटिकल कैरियर की नई शुरुआत कर दी है । आने वाले समय में सत्येन्द्र अधिवक्ता के साथ साथ खोजी पत्रकार, संपादक और राजनीतिज्ञ भी कहे जाएंगे ।

सत्येन्द्र को शुभकामनाएं ।

Related Post