Subscribe Us on

गोरखपुर प्रेस क्लब में जूतम पैजार, सवाल उठाने वाले पत्रकार को ही अध्यक्ष ने कूट दिया !

अब तक दूसरों की ख़बर बनाने वाले आज खुद ही खबर बन कर गोरखपुर में सुर्खियां बटोरने लगे हैं। गोरखपुर प्रेस क्लब में जूतम पैजार की घटना कोई पहली घटना नही है । पहले भी कई पत्रकार आपस मे कुटम्मस मचाकर सुर्खियां बटोर चुके हैं । हर बार कुटम्मस के बाद मार खाने वाला भी चुप हो जाता है और मारने वाला भी चुप हो जाता है इसलिए पुलिस भी तमाशबीन बनी रहती है । पता चला है कि गोरखपुर प्रेस क्लब के कार्यकारिणी सदस्य दुर्गेश यादव को प्रेस क्लब अध्यक्ष ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर कूट दिया है । अपराध बस इतना था कि प्रेस क्लब के ग्रुप पर दुर्गेश अपनी आवाज बुलंद कर रहे थे और सदस्यों के नवीनीकरण समेत आय व्यय के लेखाजोखा को लेकर लगातार मेसेज किये जा रहे थे । अध्यक्ष जी को ये हरक़त और हिमाक़त इतनी नागवार गुजरी की अपने साथियों समेत दुर्गेश यादव पर पिल पड़े । यादव जी कूट दिए गए और सदस्यों का बाकी समूह हमेशा की तरह चुपचाप बड़ी ख़ामोशी से व्हाट्सएप्प यूनिवर्सिटी पर इस घटना की कड़ी निंदा करता रहा ।

घटना के बाद ग्रुप का स्क्रीनशॉट देखें –

Related Post