गोरखपुर : खोजी पत्रकार सत्येन्द्र ने उत्पीड़न से तंग आकर गोरखपुर बिजली विभाग की रिश्वतखोरी का वीडियो जारी कर दिया है । पत्रकार ने ये वीडियो ट्विटर पर डालते हुए तथा मुख्यमंत्री योगी, ऊर्जामंत्री यूपी तथा पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम को टैग करते हुए पूछा है कि “यदि वाकई में यूपी में भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टोलरेंस चल रहा है तो रिश्वत न मिलने पर फर्जी बिजली चोरी की एफ.आई.आर. दर्ज कराने वाले जे.ई. अजय सिंह तथा लाइनमैन संतोष साहनी पर मुकदमा कब दर्ज होगा” ? पत्रकार ने गोरखपुर बिजली विभाग की घूसखोरी कारस्तानी से भरे इस वीडियो में यूपी पुलिस की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा को भी टैग किया है । वीडियो वायरल होते ही महाभ्रष्ट गोरखपुर बिजली विभाग की थू थू और लानत मलानत शुरू हो गयी है । खोजी पत्रकार सत्येन्द्र को बेवजह उंगली करने और छेड़ने के परिणाम स्वरूप अभी भ्रष्ट बिजली विभाग से जुड़े तमाम वीडियो ऑडियो सामने आने की संभावना बनी हुई हैं । भविष्य में ऐसे तमाम वीडियो हाइकोर्ट सुप्रीम कोर्ट के सामने भी रखे जा सकते हैं । दूसरी तरफ वीडियो वायरल होने के बाद पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के एम.डी. ने प्रकरण का संज्ञान लेकर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं साथ ही ऊर्जा मंत्री का यह बयान भी चर्चा में जिसमे उन्होंने अधिकारियों को चेताते हुए कहा है कि वसूली के चक्कर मे फर्जी मुकदमे लिखना बंद कर दें ।
वीडियो देखने के लिए लिंक क्लिक करें…