Subscribe Us on

सिस्टम का सहयोग करें , भ्रष्ट व्यवस्था के खिलाफ सिस्टम की ताकत बनें !

मीडिया के अनछुए पहलुओं तथा भ्रष्टाचार से जुड़ी सूचनाओं, खबरों, विश्लेषण, बहस के लिए मीडिया जगत में सबसे विश्वसनीय और चर्चित नाम बनने की राह पर है सिस्टम का सच.कॉम । आज के परिवेश में यह पोर्टल अपनी विशिष्टता, बेबाकी, ईमानदारी, साहस, तथा जन सरोकार के लिए जाना जाता है । सिस्टम का सच एक ऐसा न्यू मीडिया प्लेटफार्म है जो विशेष तौर पर मीडिया के चाल चरित्र के साथ ही तमाम ऐसे पहलुओं को उजागर करता है जिसे कोई और मीडिया हाउस उजागर करना नही चाहता ।

इन परिस्थितियों में सिस्टम जैसे बेबाक और निर्भीक पोर्टल का संचालन मात्र जनधन समर्थन के आधार पर ही किया जा सकता है इसलिए पब्लिक और शुभचिंतकों से मिले डोनेशन के जरिए सिस्टम पोर्टल को जिंदा रखने का उपक्रम शुरू किया जा रहा है । बहुत कम समय मे चर्चित यह पोर्टल हमेशा पीड़ित करने वालों के खिलाफ तथा पीड़ितों के साथ सदैव हर स्तर पर खड़ा रहा है । सिस्टम ने सिर्फ भ्रष्ट व्यवस्था की पोल ही नही खोली बल्कि कई भ्रष्टाचारियों को कई दफा अदालतों तथा हाइकोर्ट की दहलीज तक रगड़ा है और अब भी रगड़ रहा है । तमाम हमले मुकदमे तथा जेल की प्रताड़नाओं के बावजूद सिस्टम कभी किसी के सामने न झुका, न डरा और न ही आर्थिक संकट की स्थिति आने पर किसी पूंजीपति, किसी भ्रष्ट अफसर, किसी भ्रष्ट नेता, किसी भ्रष्ट मीडियाई दलालों के यहां गिड़गिड़ाने गया । किसी के आगे विज्ञापन की भीख मांग कर अपना जमीर बेचने तथा लोकतंत्र के चौथे को कलंकित करने की बजाय हम सिस्टम पोर्टल के दर्शकों और पाठकों से आर्थिक मदद की अपील करना ज्यादा बेहतर समझते हैं । यदि आप खुद के स्तर पर अगर एक रुपये भी सिस्टम को डोनेशन देते हैं तो यह समर्थन हमारे लिए बड़ा नैतिक समर्थन होता है ।

सिस्टम आपकी आवाज है इसलिये इसकी मदद करें या फिर लोकतंत्र के चौथे खम्भे (मीडिया) को दलाल बताकर कोसने की बजाए स्वयं को कोसें, और विचार करें कि भ्रष्ट व्यवस्था के विरुद्ध आपकी आवाज बन चुके सिस्टम पोर्टल को आप आखिर सपोर्ट क्यों नही कर पाए ?

अगर आप बेईमानो की असंख्य सेनाओं के बीच परमेश्वर को अपनी ढाल मानकर अकेले डटे रहने वाले सिस्टम पोर्टल को यूँ ही मैदान में डटा हुआ देखना चाहते हैं तो अपनी क्षमतानुसार सिस्टम पोर्टल की आर्थिक मदद करें और इस संग्राम रूपी यज्ञ में अपनी आर्थिक आहुति दें । यह बिल्कुल भी मायने नही रखता कि आपका सहयोग दो रुपये का है या दो हजार का । सिस्टम पोर्टल का एकाउंट विवरण दिया गया है ।

System Ka Sach
Current A/c No :60493148084
Bank of Maharashtra
Branch : Kunraghat Gorakhpur
RTGS/NEFT/IFSC code:MAHB0002486

QR कोड

Visit website : systemkasach.in

Follow on facebook : @systemkasach

Subscribe YouTube:@systemkaasach

Related Post