Subscribe Us on

यूपी सी.एम.के आदेश के बाद पत्रकारों के सम्मान में कानपुर टीएसआई के वीडियो ने मचाई धूम !

बीते दिनों यूपी सीएम द्वारा पत्रकारों के सम्मान में दी गयी नसीहत को गंभीरता से लेते हुए,कानपुर के एक टी.एस.आईं ने इस मामले में सबसे पहले बाजी मार ली है । खबर है कि पत्रकार साहब पर बुरी तरह टंझुआये टी.एस.आई साहब पत्रकार साहब की पत्रकारिता को गाँ… और झाँ… पता नही कहाँ-कहाँ डालने की बात कहते हुए सुनाई दे रहे हैं । बताया जा रहा है कि बीते दिनों एक ट्रैफीक सिपाही के वीडियो और ट्वीट वायरल होने के बाद टी.एस.आई साहब गुस्से के मारे अपने पैजामे से बाहर हो गए और पत्रकार साहब के सम्मान में कसीदे कढ़ डाले । वायरल वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर धूम मचा रहा है ।

Related Post