गोरखपुर : सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर गोरखपुर से आ रही है। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग (आरईडी), परिमंडल गोरखपुर के अधीक्षण अभियंता डीके शुक्ला की कार्यशैली को लेकर अधिकारियों और कर्मचारियों में रोष व्याप्त होने की बात बताई जा रही है। दबी जुबान से विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों ने अधीक्षण अभियंता पर आरोप लगाते हुए बताया है कि अपने चहेते और सजातीय अधिकारियों और कर्मचारियों की तमाम गलतियों को नजरअंदाज किया जाता है। जबकि निष्ठावन और बेहतर काम करने वाले अधिकारियों के काम में कमी निकाला जाता है। इसके साथ ही बैठक के दौरान अनावश्यक दबाव बनाकर उनका उत्पीड़न किए जाने की बात भी सामने आ रही है। गौरतलब है की अधीक्षण अभियंता की कार्यशैली और अधिकारियों से बेहतर तालमेल नहीं होने की वजह से तमाम विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं।
हालांकि मामला विभागीय और रसूखदार अधिकारी का होने के कारण विभाग का कोई अधिकारी व कर्मचारी खुलकर बोल पाने में अपनी असमर्थता जता रहा है। लेकिन जिस तरह अधीक्षण अभियंता की कार्यशैली को लेकर गोरखपुर परिमंडल में तैनात तमाम अधिकारियों और कर्मचारियों में रोष है । विभाग के लिए यह स्थिति कहीं से भी ठीक नहीं है ।