गोरखपुर : सी एम साहब गोरखपुर को स्मार्ट सिटी बनाने पर आमादा हैं और शायद यही वजह है कि गोरखपुर नगरआयुक्त साइकिलों पर घूम घूम कर हालात का जायजा ले रहे हैं । लेकिन कहते हैं कि जिस काम मे नेतागिरी घुस जाए वहाँ विकास तो हो नही सकता बल्कि विकास के नाम पर चोरी, डकैती, सरकारी धन की बंदरबाँट,लूट,कमीशनबाजी, घटिया निर्माण,निकम्मापन और चिरकुटई सब कुछ हो सकता है ! गोरखपुर सूरजकुंड दरियाचक भट्टा वार्ड के हालात कुछ ऐसे ही हैं । यहाँ से तीन बार से सपा के पार्षद रहे जुबैर साहब को समाजसेवा का ऐसा चस्का है कि बगैर समाज सेवा किये उनको नींद ही नही आती । साहब खुद तो आजकल लंबी तान कर सो रहें हैं लेकिन वार्ड के कई घरों में पानी घुसने की वजह से लोग सोना तो दूर अपने घरों में रह भी नही पा रहे हैं । गंदगी का अंबार, चोक नालियाँ, बदबूदार वातावरण तो इस वार्ड की नियति और पहचान बन चुकी है । बताया जा रहा है कि जब स्थानीय लोग शिकायत करते हैं तो पार्षद साहब और उनके भाई सुनते नही और यदि सुन लिया तो कहते हैं कि जिसको वोट दिया था उससे जाकर बोलो । वाकई में गजब के घाघ हैं साहब !
वीडियो देखें…