Subscribe Us on

आस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर की प्रेस वार्ता के मौके पर नशेड़ी पत्रकार ने किया तमाशा !

गोरखपुर : अपने आपको पत्रकार बताकर प्रेस क्लब गोरखपुर के अंदर आने जाने वाले एक नशेड़ी ने आज शाम प्रेस क्लब के दरवाजे पर अपने तार्रुफ़ से परिचित कराते हुए सबको असमंजस में डाल दिया । आस के जिलाध्यक्ष द्वारा तल्ख़ तेवर अपनाए जाने पर टेबलेट (गोली) के नशे में डूबा कथित पत्रकार वहाँ से निकल लिया । पता चला है कि अपने आपको पत्रकार बताने वाला आदर्श श्रीवास्तव आजाद अधिकार सेना के जिलाध्यक्ष से काफी खफा चल रहा था क्योंकि कुछ वर्ष पूर्व कथित पत्रकार आदर्श श्रीवास्तव के घूसखोर रिश्तेदार को आजाद अधिकार सेना के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र ने ट्रैप कराते हुए जेल भिजवा दिया था । उस वक्त जिलाध्यक्ष/पत्रकार सत्येन्द्र को मौके पर मैनेज करने की तमाम कोशिशें नाकाम साबित हुई थी और इस कथित नशेड़ी पत्रकार के घूसखोर रिश्तेदार को जेल जाना पड़ा था । इस घटना से नाराज पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने की जाने वाली प्रेस वार्ता को टाल दिया । अंदरखाने से यह बात भी पता चली है कि घटित सीन पूर्व नियोजित था ताकि होने वाली प्रेस वार्ता को रोका जा सके ।

उड़ता तीर लेने वाले उक्त कथित नशेड़ी पत्रकार के बारे में पता चला है कि दिन भर नींद की गोली में भरमाया हुआ ये अल्प्राजोलम मैन प्रेस क्लब के इर्द गिर्द मंडराता रहता है जिसके अब तक तीन आपत्तिजनक ऑडियो क्लिप सिस्टम वेबसाइट मीडिया के हाथ लग चुके हैं । जिसे अब नियमानुसार अमलीजामा पहनाया जा रहा है ।

Related Post