गोरखपुर : सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एम्बुलेंस गैंग और मरीज माफिया की खोज में आज रात जिला अस्पताल तथा जिला महिला चिकित्सालय परिसर में पुलिस प्रशासन की जबरदस्त छापेमारी हुई । चूंकि सिस्टम वेबसाइट मीडिया भी कुछ विशेष खोजी चरण में लगा था तो यह नायाब दिखावटी कार्यवाही हमारे कैमरे में भी कैद हुई लेकिन मौके पर कोई भी अधिकारी कुछ बोलने से बचता दिखाई दिया । ख़ैर आने वाले हफ्ते में सिस्टम वेबसाइट मीडिया यह दिखायेगा कि इन छापेमारियों से मरीज तथा एम्बुलेंस माफियाओं के बीच कितना भय पैदा हुआ है और यह भी दिखायेगा कि जिला अस्पताल में बैठे असली डकैतों पर छापेमारी करने से आखिर क्यों बच रहे हैं जिम्मेदार ? कुल मिलाकर फ़िलहाल इशारों में यह कहना पर्याप्त होगा कि जिला अस्पताल में पल रहे बिल्लों पर ही “दूध” अर्थात (मरीज की रखवाली) की जिम्मेदारी है । मतलब “दूध” हमेशा से खतरे में था और अब भी “दूध” पर खतरा बना हुआ है ।
वीडियो देखें