काशी : जी हाँ आपने साँड़ 🐂 तो कई देखे होंगे मगर इंसान रूपी साँड़ 🐂 देखना हो तो काशी के ए डी एम साहब का ये वीडियो जरूर देखिए । सरकार की छवि को तार – तार करने वाले अधिकारियों को अक्सर हाथ चलाते, घूंसा चलाते,जूता चलाते और मुक्का चलाते तो आपने कई बार देखा होगा लेकिन आज हम आपको दिखाते हैं कि इंसान रूपी सांढ़ जैसा उच्चाधिकारी कैसा होता है ।
काशी के ADM आलोक कुमार साहब को यकायक इतना ग़ुस्सा आ गया कि हाथ पाँव चलाते तो होता कि मार दिया । इसलिए जनाब ने सरेआम दिनदहाड़े तुरंत “साँड़ दाँव” चल दिया और शिकायत करने वाले का भूभुन तोड़ दिया ! वीडियो देखने से पता चल रहा है कि कितने अच्छे से योगी जी के आदेशों का पालन कर रहे हैं आजकल अफसर !