Subscribe Us on

जिला अस्पताल गोरखपुर , एक ऐनालिसिस रिपोर्ट !

गोरखपुर : शासन को आल इस वेल बताकर गुमराह करते हुए बीस बीस सालों से जमे हुए लोग क्या गुल खिलाये रहे है, ये ऐनालिसिस रिपोर्ट उसकी मात्र बानगी भर है । पार्ट 1 का यह रिपोर्ट का मूल कहानी और खुलासे के मात्र दस प्रतिशत है । पार्ट 2 से जिला अस्पताल की जो असलियत दिखाई देनी शुरू होगी वो शासन में बैठे लोगों को यह सोचने पर विवश कर देगी कि, क्या अब इस स्तर तक गिर चुके हैं जिला अस्पताल के अधिकारी और कर्मचारी कि लाशों और लोगों के जीवन का सौदा भी अब रुपयों के लिए वही लोग कर रहे हैं जिनके कंधों पर आधी से ज्यादा आबादी के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी है ।

पार्ट 1 देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें

Related Post