Subscribe Us on

ऐनालिसिस रिपोर्ट के दो पार्ट प्रसारित होने के बाद जाँच में दोषी पाए गए SIC राजेन्द्र ठाकुर ! फर्जी रिपोर्ट तैयार कर निर्दोषों को भेजवाया था जेल ! पाक साफ छवि वाले डॉ सुमन भी…

गोरखपुर : सिस्टम वेबसाइट मीडिया पर “जिला अस्पताल ऐनालिसिस” खबर के दो पार्ट प्रसारित होने के बाद एक बड़ी खबर आ रही है कि जिला अस्पताल के कार्यवाहक प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर राजेन्द्र ठाकुर फर्जी और कूटरचित रिपोर्ट बनाकर लोगो को जेल भेजवाने के मामले में दोषी करार दिये जा चुके हैं । सूत्रों के हवाले से यह भी जानकारी मिली है कि डॉक्टर राजेन्द्र ठाकुर तथा डॉक्टर वी के सुमन के खिलाफ लोकायुक्त जाँच भी खोली जा चुकी है । सिस्टम वेबसाइट मीडिया के पास इस पूरे मामले के इतने पक्के सबूत मौजूद थे कि उन्हें दरकिनार कर डॉक्टर राजेन्द्र ठाकुर तथा जिम्मेदारों को बचा पाना मुश्किल ही नही असंभव भी था । ऐनालिसिस रिपोर्ट के तीसरे पार्ट में और भी बड़े खुलासे होने हैं जिसके बाद और भी जिम्मेदारों पर कार्यवाही की तलवार लटक सकती है । ऐनालिसिस रिपोर्ट के थर्ड पार्ट के प्रसारण के बाद जिला अस्पताल गोरखपुर के जिम्मेदारों के असली चाल चरित्र को सभी लोग देख और पहचान सकेंगे ।

आने वाले तीसरे पार्ट की झलक देखने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें ।

 

Related Post