Subscribe Us on

पत्रकार साहब को गरियाने की क्या जरूरत थी भला !

गोरखपुर : वैसे तो पत्रकारों की इज्जत में आजकल हर जगह चार चांद लगे हुए हैं लेकिन सीएम सिटी गोरखपुर में पत्रकारों की इज्जत तो नई ऊंचाइयों को छू रही है । इज्जत इतनी मिल रही है कि आप सुनेंगे तो आपको अपने कानों पर यकीन ही नही होगा । ।मसला ये था कि पी डब्लू डी विभाग के जे.ई. अरविंद भास्कर साहब से एक पत्रकार ने ए. ई. साहब का नम्बर मांगा । पहले तो जे.ई. साहब ने नम्बर बड़े सलीके से बताया लेकिन बाद में फोन रखने से पहले पत्रकार को चादरमोद बोलते हुए उनकी इज्जत में चार चाँद लगा दिए ।

सुने ऑडियो

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *