गोरखपुर : आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे जिला अस्पताल गोरखपुर की कहानी का तीन पार्ट “जिला अस्पताल ऐनालिसिस रिपोर्ट” में प्रसारित होने के बाद सूत्रों द्वारा प्राप्त स्पष्ट ख़बर है कि कार्यवाहक प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक राजेन्द्र कुमार डॉक्टर सुमन तथा लैब तकनीशियन वी बी सिंह, शेष चौधरी समेत अन्य कुछ डॉक्टरों पर लोकयुक्त जाँच खुल चुकी है । सबसे बड़ी बात यह है कि आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे राजेन्द्र कुमार तथा वी बी सिंह पर पूर्व में ही जाँच के जरिये प्रथम दृष्टया भ्रष्टाचार के आरोपों की हो चुकी है अब आय से अधिक संपत्ति की जाँच भी लोकायुक्त जाँच के दायरे में आएगी और इनकी काली कमाई का चिट्ठा अब जनता के सामने होगा । गोरखपुर जिले में पहली बार ऐसा हुआ है कि एक साथ एक ही विभाग के इतने ढेर सारे भ्रष्टाचार के आरोपियों पर एक साथ लोकयुक्त जाँच खोली गई है । खबर यह भी है कि खुद को कार्यवाही से बचाने की जुगत में ये तमाम आरोपी कई दरवाजों पर अपना मत्था टेक रहे हैं और मत्था टेकने का कोई फायदा न मिलता देख अपने विरुद्ध शिकायत करने वाले पीड़ित शिकायतकर्ता के विरुद्ध भी ब्लैकमेल करने का अनर्गल आरोप लगा रहे हैं । यह भी खबर है कि जाँच में खुली पोल के बाद कार्यवाही की जद में आये आरटीई माफिया वीरेंद्र राय पर लगभग 25 सालों से नगर निगम तथा बिजली विभाग के राजस्व पर डाका डालने के साक्ष्य भी सामने आ चुके है जिसके बाद ये सभी नटवरलाल कार्यवाही के डर के मारे आजकल एक ही घाट पर पानी पी रहे हैं । दूसरी तरफ सिस्टम वेबसाइट मीडिया के ऐनालिसिस रिपोर्ट पार्ट 4 का इंतजार करने वालों का इंतजार लगभग खत्म होने को है क्योंकि पार्ट 4 जल्द ही जनता जनार्दन के सामने कुछ नए अपडेट के साथ आने वाला है ।
देखें पार्ट 4 की एक झलक….