गोरखपुर : बड़े गर्व से अपने आपको ऑन एयर चैनल बताकर भौकाल टाइट करने वाले एक पत्रकार महोदय का एक सनसनाता हुआ वीडियो वायरल हो रहा है । बात ये थी कि पत्रकार साहब चार पहिया गाड़ी और बड़का कैमरा लेकर एक ऐसे इन्वेस्टीगेशन पर निकल पड़े थे जिस इन्वेस्टीगेशन का अधिकार इन्हें किसी कानून के तहत है ही नही । सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि दरसअल इन्वेस्टीगेशन तो बहाना था असल काम माल बनाना था सो पहुँच गए बहती गंगा में हाथ धोने ! बताया जा रहा है कि जब पत्रकार साहब चौरीचौरा के हृदया हॉस्पिटल पहुँचे तो लट्ठमार बुद्धि का अस्पताल संचालक उलझ गया पत्रकार साहब से और सम्पूर्ण हृदय से उनकी बेइज्जती कर डाली । माल तो मिला नही लेकिन बवाल हो गया और बवाल थाने पर भी पहुँच गया । थाने में अस्पताल संचालक ने पत्रकार साहब पर वसूली का आरोप लगाया तो पत्रकार साहब ने अस्पताल संचालक पर अभद्रता का आरोप मढ़ दिया । अब गैरों की जगह पर बिना कारण और बिन बुलाए जाकर जबरदस्ती सम्मान की उम्मीद करना तो मूर्खता ही कही जाएगी । लेकिन सवाल यह उठता है कि आखिर पत्रकार साहब को अपना हथियार लहराते हुए अस्पताल पहुंचकर पूछताछ करने का हक दिया किसने ? क्या वहाँ कोई घटना घटी थी या कोई मौत हुई थी ? बताया जा रहा है कि न्यूज़ स्टेट चैनल में काम करने वाले पत्रकार साहब का नाम विनय सिंह है । पत्रकार साहब को यह अच्छी तरह समझ लेना चाहिए कि अब वो जमाना गया जब आपका कैमरा देखकर लोग पलक पावड़े बिछा देते थे । ये तो वही बात हुई कि गए थे खबर बनाने, और खुद ही खबर बन गए !
वीडियो देखें