Subscribe Us on

पत्रकारों के सम्मान का आदेश आते ही, बेइज्जती का ग्राफ अचानक से बढ़ गया !

पत्रकारों पर फर्जी मुकदमे लिखने की मनाही और सम्मान देने के निर्देश अभी ताजा ताजा ही हैं लेकिन जौनपुर से आया वीडियो बता रहा है कि आदेश का अनुपालन तत्परता से किस कदर किया जाता है । जौनपुर जिले के सुरेरी थाना में जब पत्रकार ने कवरेज करने के दौरान पीआरबी 112 के सिपाही से पूछ लिया कि आपका बैच कहां है ? पत्रकार भूल गया था कि सवाल पूछने का अधिकार सिर्फ वर्दी को है । सवाल सुनते ही वर्दी का तापमान बढ़ गया और आग बबूला हुए सिपाही ने पत्रकार को कंटाप जड़ दिया । कंटाप मारने से भी गर्मी शांत नही हुई तो अब पत्रकार पर ही कार्यवाही करने की सूचना मिल रही है ।

देखे वीडियो

दूसरी तरफ खबर है कि यूपी सरकार के एक मंत्री जी भी पत्रकार से भिड़ गए हैं । वीडियो में सुनाई दे रहा है कि मंत्री जी पत्रकार से कह रहे हैं कि मैं ठीक कर दूंगा तुमको । जवाब में पत्रकार भी कह रहा कि आप जैसे बहुत मंत्री देखे हैं मैंने ! मैं भी ठीक कर दूंगा आपको । गजब लीला चल रही है भाई, क्योंकि देखा गया है कि जब भी पत्रकारों के सम्मान में कोई आदेश जारी होता है तभी पत्रकारों की कुटाई और बेइज्जती का रेशियो अचानक से बढ़ जाता है । इसलिए अपना तो निवेदन है प्रभु की अब कोई सम्मान वाला आदेश जारी न हो तो ही अच्छा है ।

देखे वीडियो

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *