गोरखपुर : आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे जिला अस्पताल गोरखपुर की कहानी (जिला अस्पताल एनालीसिस पार्ट 4) प्रसारित होगा भी या नही इसको लेकर तमाम संशय हो रहे थे क्योंकि भ्रष्टचारियों ने मुक़दमे से लेकर तमाम तरह के दबाब खुलासा करने वाले पत्रकार पर डलवा रखे थे । दबाव काम नही आया बल्कि जिला अस्पताल ऐनालिसिस रिपोर्ट के पार्ट फोर में एक और बड़ा खुलासा कर दिया गया है । ये खुलासे इतने मजबूत साक्ष्यों पर आधारित हैं कि इन्हें झुठला पाना संभव नही है । इन खुलासों से भ्रष्टाचारियों में बीच जबरदस्त खलबली मची हुई है । खुलासा करने वाले पत्रकार को मुकदमे के नाम पर डराने धमकाने की नीयत से भ्रष्टाचारियों ने एक साथ मिलकर लीगल नोटिस तो भेज दिया है लेकिन इस नोटिस का भी फायदा होता दिखाई नही दे रहा है ।
देखें वीडियो