Subscribe Us on

हिन्दुस्तान अखबार में छपी टार्गेटेड खबर पर जिम्मेदारों को लीगल नोटिस, नोटिस मे प्रदूषण बोर्ड तथा एनजीटी मानकों की अनदेखी का मामला भी शामिल !

हिन्दुस्तान अखबार के इस भ्रामक और टार्गेटेड खबर पर कानूनी कार्यवाही की तलवार लटकी !

लगभग दो महीने से जिला अस्पताल गोरखपुर में व्याप्त आकंठ भ्रष्टाचार और लूट खसोट पर मुँह में सरकारी बिस्किट दबाये बैठे हिंदुस्तान अखबार के पत्रकार की तन्द्रा तब टूटी जब इस लूटतंत्र का खुलासा करने के एवज में मेरे ऊपर मुकदमा लिख दिया गया ।सरकारी धन की बंदरबाँट करने और आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे तथा फर्जी मेडिको लीगल रिपोर्ट बनाकर निर्दोषों को जेल भेजने वाले भ्रष्टचारियों पर हिंदुस्तान अखबार के कंठ और कलम से एक शब्द न निकला, लेकिन जैसे ही मुझ पर मुकदमा हुआ वैसे ही लोकतंत्र और पत्रकारिता की आत्मा बेच डालने वाले हिन्दुतान अखबार के इस नचनिये पत्रकार को जैसे वैश्विक हैडलाइन मिल गयी । इस नचनिये पत्रकार के घुंघरुओं की खनक पिछले दो महीनों से सुनाई इसलिए नही दे रही थी क्योंकि इनके दरबारी आकाओं की जहालत का टेलिकास्ट सारी दुनिया देख रही थी लेकिन जैसे ही मुझपर मुकदमा हुआ, यह नचनिया एक खबर छापकर ऐसा खुश हुआ और इतनी जोर से नाचा की इसके घुंघरू ही टूटकर बिखर गए । बहरहाल, दिन्दुस्तान अखबार गोरखपुर की ईमेल आईडी पर एक लीगल नोटिस भेजकर भ्रामक और एकपक्षीय खबर छापने वाले को सात दिन का मौका दिया गया है कि उक्त प्रकरण पर मेरा पक्ष भी साक्ष्यों के साथ प्रकाशित करें अन्यथा इस संबंध में तथा अखबार के प्रकाशन में एनजीटी तथा प्रदूषण बोर्ड के मानकों का समुचित अनुपालन न किये जाने के संबंध में कानूनी कार्यवाही का सामना करने के लिए तैयार रहें ।

देखें लीगल नोटिस

लीगल नोटिस दिन्दुस्तान अखबार

Related Post