Subscribe Us on

जिला अस्पताल गोरखपुर में व्याप्त आकंठ भ्रष्टाचार का प्रकरण अब उपमुख्यमंत्री के सामने ! फ़ाइल तलब ! सारे सबूत पब्लिक डोमेन में हुए, पब्लिक !

जिला अस्पताल गोरखपुर तथा महिला जिला चिकित्सालय गोरखपुर में व्याप्त आकंठ भ्रष्टाचार के महानायकों के काले कारनामों का चिट्ठा, जाँच रिपोर्ट, तथा शिकायतों की फ़ाइल उपमुख्यमंत्री द्वारा तलब किये जाने की सूचना मिल रही है। ज्ञात हुआ कि पहले ये फ़ाइल काफी दिनों तक डी जी हेल्थ के कार्यालय में लटकी रही और उसके बाद प्रमुख सचिव के कार्यालय में भी इसे दबाने के भरसक प्रयास किये गए, जिसकी शिकायत उपमुख्यमंत्री तक पहुँची थी । इस संबंध में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से शिकायतकर्ता द्वारा मुलाकात कर सिलसिलेवार सभी तथ्यों से उन्हें अवगत कराया गया जिसके बाद उक्त फ़ाइल को तलब करने की सूचना प्राप्त हुई है ।

यह भी सूचना है कि शिकायत के क्रम में शिकायतकर्ता को उपमुख्यमंत्री कार्यालय से फोन कर उसके शिकायती प्रार्थना पत्र के संबंध में डिस्पैच नंबर इत्यादि की जानकारी भी दे दी गई है । दूसरी तरफ इस भ्रष्टाचार की खबर प्रसारित करने पर पत्रकार के खिलाफ लिखाये गए मुकदमे के बाद पत्रकार द्वारा स्वयं को भी इस मामले में पार्टी बना दिया गया है और सभी सबूतों को जाँच के क्रम में रखते हुए अपना शपथ पत्र भी शासन के समक्ष प्रस्तुत कर दिया गया है ।

सबूतों तथा जाँच रिपोर्टों व शिकायतों की पूरी पत्री शासन समेत एसएसपी तथा मुकदमे के विवेचक को प्रेषित करते हुए मीडया समेत आमजनों के लिए अब इसे पब्लिक डोमेन में भी डाल दिया गया है ताकि इस मामले की ट्रांसपेरेंसी मेंटेन रहे ।

जिला अस्पताल गोरखपुर से संबंधित खबर के प्रसारण से पूर्व, खोजबीन के दौरान एकत्र किए गए सभी साक्ष्यों तथा डाक्यूमेंट्स को देखने के लिए नीचे लिखे “एविडेंस डिस्क्लोजड” पर क्लिक करें ।

एविडेंस डिस्क्लोजड

Related Post