गोरखपुर : अपने गुरु की पीठ में छुरा भोंक कर पैसा हड़पने वाला, डॉक्टर को ब्लैकमेल करने वाला तथा एम्स के पूर्व डायरेक्टर को ब्लैकमेल कर 5 लाख हड़पने वाला दैनिक जागरण (आई नेक्स्ट) का कथित पत्रकार परमानंद मौर्या आजकल चर्चा में है। उसका एक ऑडियो सिस्टम वेबसाइट मीडिया के हाथ लगा है जिसमें परमानंद दैनिक जागरण में ऊपर तक दलाली का पैसा पहुंचाए जाने की चर्चा करता है। परमानंद पर आरोप है कि उसने एम्स के डायरेक्टर से भी पाँच लाख वसूल लिया, सोचिए ये कि ये अखबारी पत्रकार क्या बग़ैर किसी सपोर्ट के इतने बड़े बड़े काण्ड कर रहा है ? और यदि हाँ तो फिर ये पत्रकार निरीह जनता और व्यापारियों को कितना चूसता होगा ? ये ऑडियो वीडियो सुनें –