खुलासा : नियमविरुद्ध तरीके से छप रहे हैं दैनिक जागरण से लेकर हिन्दुतान अमरउजाला और सहारा अखबार !

गोरखपुर : आम जनमानस के बीच अपने अखबारो के जरिये नियम कानून का ज्ञान बांचने वाले तथा समाज और सिस्टम को आईना दिखाने का ढोंग करने वाले गोरखपुर के अखबारी जगत को एक आर.टी.आई. अर्जी ने अच्छे से आईना दिखाया है । पॉल्युशन डिपार्टमेंट से प्राप्त जनसूचना से खुलासा हुआ है । खुलासे से पता चला है कि गोरखपुर के दिग्गज अखबार दैनिक जागरण से लेकर अमर उजाला तथा राष्ट्रीय सहारा से लेकर हिंदुस्तान तक सभी अखबार प्रदूषण विभाग के नियमो को दरकिनार कर अपने अखबार की छपाई कर रहे हैं । सच्चाई और निष्पक्ष ख़बरों का ढिंढोरा पीटने वाले इन अखबारों ने अखबार छपाई के लिए प्रदूषण विभाग द्वारा तय किये गए मानकों का सम्पूर्ण पालन शुरू से लेकर आज तक कभी किया ही नही है ।

अक्सर देखा गया है कि जब ये अखबारी योद्धा किसी अस्पताल पर कार्यवाही की कोई खबर छापते हैं तो तमाम नियम कानून बघाड़ते हुए बड़ी बेशर्मी के साथ यह भी बताते हैं कि फलां अस्पताल के पास प्रदूषण विभाग का अनापत्ति प्रमाण पत्र भी नही था, लेकिन प्राप्त आरटीआई अब इन अखबारी योद्धाओं से कह रही है कि पहले जरा अपने गिरेबान में तो झांक लो जनाब ! प्रदूषण विभाग के नियमों को दरकिनार करने का सीधा सा अर्थ है कि प्रकृति तथा मानव जीवन दोनो से खिलवाड़ करना। ख़ैर यह कोई बड़ी बात इसलिए नही है, क्योंकि नैतिकता का पाठ पढ़ाने वालों ने ही भारतभूमि को अनैतिकताओं का स्वर्ग बना रखा है । नियम कानून बताते हैं कि यदि एनजीटी तक यह मामला पहुँच जाता है तो प्रदूषण विभाग के नियमो को दरकिनार करते हुए अखबार छपाई का व्यवसाय धड़ल्ले से संचालित करने वाले पत्रकारिता के इन व्यवसायियों पर एन.जी.टी. करोड़ों का जुर्माना ठोक सकती है

Related Post