गोरखपुर : जानवरों को बेरहमी से पीटते हुए या फिर उनपर अपनी गाड़ी चढ़ाकर अपनी क्रूरता का परिचय देते हुए तो आपने कई इंसानी रूपी जानवरों को देखा होगा । गोरखपुर जनपद के खजनी स्थित मझौवा गांव का एक गरीब परिवार रुपयों से तो बहुत गरीब है लेकिन दिल और दया से काफी अमीर है । जस परिवार बने नीलगाय के एक नवजात बच्चे को जन्म के दिन से ही संभाल कर रखा हुआ है । पैदा होते ही कुत्तों के झुंड ने बच्चे को नोचना शुरू किया तक़ब् ये परिवार उस जीव का जीवनदाता बनकर पहुँचा । इस परिवार को तो खुद के खाने के लाले पड़े हैं लेकिन फिर भी तरह इस बच्चे को दूध पिलाकर अपने बच्चे की तरह जिंदा रखा हुआ है । यदि खजनी तहसील के आर.एफ.ओ साहब की नजर इस बच्चे पर जाए तो यह बच्चा उनके सहयोग से अपने झुंड में वापस जा सकेगा और साथ ही इस परिवार को भी इस जिम्मेदारी से निजात मिल जाएगी ।