कुशीनगर जिले की “सड़क” पर संजय दत्त बन कर घूम रहा पत्रकार बना “महारानी” किन्नर का शिकार !

कुशीनगर (यूपी) : खबर है कि कुशीनगर जिले का एक पत्रकार अपनो की ही साजिश का शिकार हो गया है । मतलब “पेड़ के कटने का कोई किस्सा न होता…. यदि कुल्हाड़ी में लकड़ी का हिस्सा न होता” । मामला बुद्ध की नगरी कुशीनगर का है जहां जिले में होटल की आड़ में चल रहे देह व्यापार का धंधा अपने चरम पर है । मुँह में दही जमाये कुछ स्थानीय पत्रकारों की माने तो पुलिसिया मिलीभगत से बुद्ध की नगरी में होटल की आड़ में आज जिस्मफरोशी का धंधा हॉट केक बन चुका है । होटल के रूप में चल रहे इन वेश्यालयों पर प्रशासनिक छापे तो कई बार पड़े लेकिन लक्ष्मी मईया की अपार कृपा के आगे सभी नतमस्तक होते रहे । पत्रकार बिरादरी के ही कुछ लोग बताते हैं कि होटल की आड़ में जिस्मफरोशी का यह धंधा बड़े पत्रकारों, पुलिस और होटल संचालकों के आपसी गठजोड़ से संचालित हो रहा है । सोशल मीडिया पर प्रसारित तथ्यों की पड़ताल से पता चलता है कि एक नए, नवेले, अनुभवहीन तथा अतिउत्साही पत्रकार ने कसया देवरिया रोड पर स्थित पर्ल होटल में चल रहे वेश्यालय का वीडियो बना कर उसे ट्वीट कर दिया । होटल की आड़ में वेश्यालय संचालित करने वालों के बीच इस ट्वीट से खलबली मचनी स्वाभाविक थी और मची भी ! बताया जा रहा है कि ट्वीट के बाद अपने आकाओं के इशारे पर पत्रकार महोदय को होटल संचालकों ने मामले को मैनेज करने के लिए बुलाया और अनुभवहीन पत्रकार साहब उनके बुलावे पर मिलने चले भी गए। ऐसे मामलों में मूर्खता का नतीजा वैसा ही होता है जैसा वहाँ पर हुआ । यह मुलाकात उसी वक्त मुक्कालात में तब्दील होते हुए एक बड़े काण्ड की पटकथा तैयार कर गयी । एक ऐसी पटकथा, जिसे लेकर तमाम जानकारों का कहना है कि पुलिस और पत्रकारों की बदौलत कोठा चलाने वाली किन्नर “महारानी” ने कुशीनगर की “सड़क” पर संजय दत्त बन कर घूम रहे पत्रकार महोदय को निपटा दिया ।

इस मामले में पत्रकार पर दर्ज हुए मुकदमे का विवरण तथा होटल संचालक समेत पुलिस अधिकारी सबके बयान सामने आ चुके हैं । बहरहाल बताया जा रहा है कि कुशीनगर के “सड़क” कांड में किन्नर “महारानी” के गुनहगार संजय दत्त को तो पुलिस खोज ही रही है लेकिन साथ मे दीपक तिजोरी की तलाश भी जोरों पर है ।

नोट : वीडियो age restricted है इसलिए वीडियो देखने के लिए नीचे लिखे watch on YouTube पर क्लिक करें । इसके अलावा वीडियो देखने के लिए यूट्यूब पर @system kaasach सर्च कर सकते हैं ।

Related Post