गोरखपुर : सी एम साहब के आदेश की हवा निकालने में भी प्रदेश भर का प्रशासनिक अमला रत्ती भर भी संकोच नही करता । अधिकारियों का खुद सीयूजी न उठाना, दस बजे दफ्तर न पहुँचना, गड्ढा मुक्त सड़क अभियान की हवा निकालना, निर्दोषों का उत्पीड़न करने से लेकर फर्जी मुक़दमे, अवैध बूचड़खाने या फिर रिश्वतखोरी पर लगाम ! उपरोक्त लगभग सभी संदर्भों के संबंध में सी एम साहब का कोई न कोई आदेश होता रहा है और उन आदेशों के उलट जमीनी हक़ीक़त क्या है वो भी सबको पता है । गोरखपुर की एक हकीकत अवैध स्टैंड और स्टैंड माफियाओं की भी है । यह बीमारी असाध्य रोग बन चुकी है । प्रशासनिक सख्ती बरतने पर इन अवैध स्टैंडों का बंद हो जाना और फिर कुछ दिनों बाद अपने मूल स्वरूप में वापस लौट आना, यही असल मे जमीनी हकीकत है । नीचे दिए लिंक पर खबर देखें !