भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष में दिनांक 25 दिसंबर 2024 को प्रमुख अभियंता कार्यालय सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के क्रम में मोक्षगुण्डम विश्वेश्वरैया सभागार, क्षेत्रीय कंप्यूटर केंद्र निकट रेलवे स्टेशन में मुख्य अभियंता स्तर 1 (पूर्व) श्री हर प्रसाद की अध्यक्षता में मुख्य अभियंता (गंडक) श्री विकास कुमार सिंह के मार्गदर्शन में भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन किया गया तत्पश्चात उनकी जीवनी तथा देश के लिए दिए गए योगदान एवं उनके साहित्यिक जीवन पर चर्चा की गई। उसके बाद इस अवसर पर मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय विधायक सहजनवा विधानसभा श्री प्रदीप शुक्ला जी एवं पिपरौली ब्लाक प्रमुख श्री दिलीप कुमार यादव जी को आमंत्रित कर भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई जी के व्यक्तित्व एवं राष्ट्र के लिए उनके द्वारा किए गए अभूतपूर्व कार्यों पर चर्चा की गई। तत्पश्चात माननीय विधायक जी के कर कमलों द्वारा मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम में श्री के पी सिंह वर्मा अधीक्षण अभियंता श्री आलोक कुमार अधीक्षण अभियंता श्री बी बी सिंह अधिशासी अभियंता श्री विनोद कुमार वर्मा अधिशासी अभियंता श्री वैभव सिंह अधिशासी अभियंता श्री आनंद कुमार गौतम अधिशासी अभियंता श्री अजय कुमार अधिशासी अभियंता एवं गंडक संगठन के सहायक अभियंता व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।