रामगढ़ताल में संचालित क्रूज, और क्रूज में चोरी छिपे परोसी जा रही शराब का वीडियो वायरल !

गोरखपुर : जंगल झाड़ और असामाजिक गतिविधियों का केंद्र रहा गोरखपुर का रामगढ़ताल क्षेत्र आज एक भव्य पर्यटन स्थल में तब्दील हो चुका है । सैलानियों के मनोरंजन के लिए रामगढ़ताल झील में क्रूज का संचालन भी शुरू किया जा चुका है । क्रूज को तमाम सुविधाओं से लैस तो किया गया लेकिन इन सभी सुविधाओं के बीच पियक्कड़ों का तनिक भी ख्याल नही रखा गया । क्रूज में जब बार खोलने की कवायद शुरू की गई तब सीएम योगी की नजर इसपर टेढ़ी हो गयी,परिणामस्वरूप बार खोलने के सपनों पर ग्रहण लग गया और साथ ही क्रूज में शराब परोसकर मोटी कमाई करने वालों का सपना भी अधूरा रह गया ।

अर्थव्यवस्था की रीढ़ कहे जाने वाले तथा राज्य की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भागीदारी निभाने वाले पियक्कड़ों की इच्छाओं को जब कोई तवज्जो नही दी गयी तब क्रूज संचालक ने अपनी शैतानी बिसात बिछाई और सेटिंग के जरिये पियक्कड़ों के अरमान पूरे करने के सभी इंतजामात कर डाले । लगभग पांच दिन पहले जब क्रूज पर शराब परोसी जा रही थी तब बगैर बिल के पेमेंट मांगने के मुद्दे पर विवाद छिड़ गया । बताया जा रहा है कि मामला स्थानीय पुलिस तक भी पहुँचा लेकिन मामला दबा दिया गया । मामला दबा दिए जाने के कारण व्यवस्था से भन्नाए पियक्कड़ों ने क्रूज पर शराब परोसे जाने का वीडियो वायरल कर दिया है । बताया जा रहा है कि गोरखपुर विकास प्राधिकरण द्वारा रामगढ़ताल में संचालित कराये जा रहे क्रूज का बकाया किराया लगभग एक करोड़ पहुँच चुका है, जिसके बाद क्रूज संचालक ने सीएम के आदेश को धत्ता बताते हुए पुलिसिया गठजोड़ की मदद से क्रूज पर अवैध तौर पर बार संचालित करना शुरू कर दिया। गोरखपुर के जिला आबकारी अधिकारी से वार्ता करने पर अधिकारी द्वारा कार्यवाही किये जाने की बात कही गयी है

वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें !

Related Post