गोरखपुर : जीडीए के अनुसार जंगल तिनकोनिया नंबर एक मोहल्ला स्टर्नपुर पादरी बाजार गोरखपुर में एक भी घर का नक्शा पास नही है । इस क्रम जाँच की आँच के संरक्षक मो.जमशेद द्वारा की गई शिकायत के क्रम में जीडीए द्वारा आश्वासन दिया गया था कि उक्त क्षेत्र में अब एक भी निर्माण बगैर नक्शे और नक्शे के विपरीत नही होने दिया जाएगा साथ ही पहले हो चुके निर्माणों को कंपाउंडिंग मानचित्र स्वीकृत कर वैध किया जाएगा । अब इसी मामले ने फिर से तूल इसलिए पकड़ लिया क्योंकि स्टर्नपुर में पूर्व प्रधान राकेश दयाल की गली में ही एक नया निर्माण पहले तो बगैर नक्शे के होना शुरू हुआ । बताया गया है कि जीडीए के दबाव में मकान निर्माण कराने वाले बिकाऊ शर्मा ने नक्शा तो पास करा लिया लेकिन नक्शे के ठीक उलट काम करना शुरू कर दिया ।
जीडीए द्वारा रोक लगाने पर भी जब काम नही रोका गया तो जीडीए ने चालान कर निर्माण रुकवाते हुए मकान निर्माण करने वाले के विरुद्ध वाद दर्ज कर नोटिस जारी कर दिया है । जीडीए का कहना है कि मकान नक्शे के विपरीत बनाये जाने के कारण निर्माण रोका गया है और साथ ही पुलिस को भी सूचना देकर निर्माण रोकने के लिए पत्र जारी किया गया है । यदि निर्माणकर्ता द्वारा फिर निर्माण शुरू किया जाता है तो अब निर्माण को सील कर दिया जाएगा ।
मतलब अब मकान निर्माण करने वाले बिकाऊ शर्मा को मुख्य सड़क से सेट बैक छोड़ते हुए निर्माण नक्शे के अनुसार ही करना होगा । संरक्षक मो. जमशेद का कहना है कि गाड़ियां चढ़ाने उतारने के नाम पर अवैध तरीके से लंबे लंबे स्लैब ढालकर स्टर्नपुर तथा अन्य क्षेत्रों में पतली पतली गलियों में भारी अतिक्रमण किया जा चुका है जिसके विरुद्ध अब नगर निगम से कार्यवाही कराई जाएगी ।