भास्कर की पड़ताल में बड़ा खुलासा..आधार से लेकर पैन सब कुछ एक फ्रॉड पोर्टल की जद में !

पत्रकारिता का फर्ज निभाते हुए दैनिक भास्कर अखबार के इनवेस्टिगेटिव विंग ने आमजन की जागरूकता को लेकर एक बड़ा चौकाने वाला खुलासा किया है । इस संबंध में खुलासा कर बताया गया है कि जिस आधार कार्ड के सिक्योरिटी के बड़े बड़े दावे किए जा रहे हैं उस आधार कार्ड, को एक वेबसाइट द्वारा मात्र 30 से 50 रुपये में डाउनलोड कर लिया जा रहा है । आधार कार्ड में परिवर्तन से लेकर सभी चीजें बगैर आधार सेन्टर गए सब कुछ एक क्लिक पर वेबसाइट पोर्टल द्वारा चुटकियों में कर दिया जा रहा है । सबसे हैरत की बात यह है कि आधार कार्ड से जुड़े रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को भी एक ही क्लिक में बदल दिया जा रहा है । उसके बाद आपके पैनकार्ड से लेकर आर.सी. तक सबकुछ दूसरे व्यक्ति के हाथ मे चला जा रहा है ।

आधार कार्ड का रजिस्टर्ड नंबर बदलते ही आपके पास ओटीपी जाने की बजाय किसी और के मोबाइल पर जाना शुरू हो जाता है और इसके बाद आपकी यू.पी.आई. और आपका बैंक डिटेल्स वगैरह सब कुछ कोई और बड़े आराम से हैंडल करने लगता है ।

नीचे दिए गए लिंक पर पढ़ें यह चौकाने वाली रिपोर्ट….

Related Post