तुम्हारी पत्नी तो बहुत सुंदर है… बिजली बिल ठीक कराना है पत्नी को मेरे पास लेकर आओ’
बाराबंकी : ये बात बिजली विभाग के एक अधिकारी ने कही, ऐसा आरोप यूपी के बाराबंकी में के रहने वाले एक व्यक्ति ने लगाया है । मजदूरी करने वाले इस आदमी का कहना है कि एक दिन अधिकारी चेकिंग के लिए आए थे, तभी मेरी पत्नी को देख लिए और उस समय तारीफ करते हुए कहा – कि तुम्हारी पत्नी बहुत सुंदर है । सुंदरता के इस बखान के बाद मजदूर के बिजली का बिल अचानक बढ़ कर आने लग गया । बताया जा रहा है कि इसे जब ठीक कराने मजदूर अधिकारी के पास गया तो उसने कहा -पत्नी को लेकर आना तब बिजली बिल ठीक होगा ।
मजदूर आदमी लोक लाज के डर से वापस गया नहीं, इस तरह कई महीने गुजर गए । वो फिर बिल ठीक कराने गया ये सोचकर कि अब तो अधिकारी जी भूल चुके होंगे ।
लेकिन वो अधिकारी महोदय कामदेव के पक्के भक्त थे इसलिए भूलने का तो सवाल ही नही उठता । इस बार उन्होंने कहा – अब तुम 40 हजार रुपए और साथ में पत्नी लेकर आओगे तब बिजली बिल ठीक होगा । इन आरोप पर अधिकारी महोदय का कहना है कि ऐसा कुछ नहीं है, आरोप बेबुनियाद और मनगढ़ंत हैं ।
बिजली विभाग भ्रष्टाचार के मामले में नित नए कीर्तिमान गढ़ रहा है । यह एक ऐसा इकलौता विभाग है जिसकी माली हालत हर साल खस्ता हो रही है लेकिन इसमें काम करने वाले इसके मुलाजिम और अधिकारी हर साल आर्थिक बुलंदियों की नई ऊंचाई को छूते चले जा रहे हैं । आम उपभोक्ताओं के दो किलोवाट के संयोजन पर मासिक बिल लगभग दो हजार रुपये के ऊपर आता है, जबकि सरकारी अधिकारी व जजो के बंगले का मासिक बिल मात्र 1412 रुपया आता है…. वह भी फिक्स…. न एक रूपया कम… न एक रूपया ज्यादा फिर चाहे सरकारी अधिकारी व जजो के बंगले पर हीटर चले या फिर ए0सी0 …या फिर वाशिंग मशीन । मीटर व रीडिंग का कोई मतलब नहीं और उसके बाद कहते है कि घाटा हुआ । मतलब तमाम अधिकारियों बिजलीकर्मियों के घरों में जल रही बिजली की वसूली इसी परम सुतीये जनता जनार्दन से की जाती है, औऱ इन्ही की बिजली काटकर इन्ही पर मुकदमे भी लिखे जाते हैं । अब तो बात बेहयाई के गलियारों से गुजरती हुई बेशर्मी की चौखट पर दस्तक देने लगी है और गुस्ताखी यहाँ तक पहुँच चुकी है कि घर की मेहरारू को भी ये लोग निहारने लगे हैं ।