चर्चाओं का बाजार गर्म..अब जिला अस्पताल का ठाकुर खा गया 48 लाख का ग्लव्स ..जाँच शुरू !

गोरखपुर : जिला अस्पताल गोरखपुर के भ्रष्टाचारी रावण का एक और नया कारनामा सामने आया है । फ़िल्म शोले में तो ठाकुर के दोनों हाथ नहीं थे और वो खाने धोने के लिए भी मोहताज था लेकिन जिला अस्पताल के ठाकुर के पास अहिरावण की तरह दस हाथ हैं, इसलिए अब ठाकुर ने सिंगल यूज ग्लव्स खरीद में बड़ा हाथ मार दिया है । बताया जा रहा है कि लगभग 48 लाख रुपये में सिंगल यूज ग्लव्स खरीददारी के मामले में भी भ्रष्टाचार हुआ है और इस मामले में भी ठाकुर की गर्दन फंसती नजर आ रही है ।समझ मे नही आता कि इलाज तो घण्टा कुछ यहाँ होता नहीं तो फिर सोभड़ी वाले 48 लाख के ग्लव्स की चड्ढी सिलवा लेते है क्या ? आखिर समझ मे नही आता कि इस ठाकुर का पेट कितना बड़ा है जो जिला अस्पताल का तकिया, चद्दर, बेड, ग्लव्स, गमला, गार्ड, दवाई, मशीन सब पचा जा रहा है ।

एक तरफ जिला अस्पताल गोरखपुर में लूट डकैती और भ्रष्टाचार के मामलों में ठाकुर के साथ नित नई नई कड़ियाँ जुड़ती जा रही हैं और दूसरी तरफ ठाकुर 40 लाख में खरीदी गई सीएमओ की कुर्सी पर विराजमान होने के हसीन सपनो में गोते लगा रहा है । ठाकुर देख सकता है ऐसे ख़्वाब.. क्योंकि वह जानता है कि दलाली और कमीशनबाजी में लिपटी स्वास्थ्य महकमे की नौकरशाही बग़ैर सही इलाज के मुर्दा हो चली हैं और प्रदेश का स्वास्थ्य महकमा फ़िलहाल गिद्धों की चोंच में फंसा हुआ है । दूसरी तरफ 2 करोड़ के टेंडर में कमीशनबाजी तय कर खुद अपनी गर्दन फंसाने वाले गोरखपुर मंडल के ए डी हेल्थ आज रिटायर हो चुके हैं और फ़िलहाल इस वक्त गोरखपुर के पोर्टिको होटल में अपनी पार्टी एन्जॉय कर रहे हैं । सूचना है कि रिटायरमेंट के आखिरी दिन साहब के आफिस में आज ठाकुर का सबसे बड़ा चमचा 2 करोड़ के टेंडर घपलेबाजी में कुछ अपने पक्ष में रिपोर्ट लगवाने की गुहार लेकर आया था ।

मुझे उम्मीद ही नही पूर्ण विश्वास है तत्कालीन ए डी साहब कि आप भ्रष्टाचारियों के पक्ष में कोई फर्जी रिपोर्ट लगाकर उन्हें कोई राहत नही देंगे क्योंकि रिटायरमेंट के बाद भी भ्रष्टचारियों का पीछा न छोड़ने और उन्हें अदालत तक खींच लाने के मामले में मुझे महारत हासिल है ।

Related Post