सिस्टम वेबसाइट मीडिया की वार्षिक पत्रिका पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक (स्वास्थ्य मंत्री) से चर्चा !

डिप्टी सीएम, स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक के साथ

भ्रष्टाचार तथा अपराध संबंधित खुलासों के लिए मशहूर हो चुके सिस्टम वेबसाइट मीडिया की वार्षिक पत्रिका का प्रकाशन हो चुका है । बीते साल में सिस्टम वेबसाइट मीडिया द्वारा गोरखपुर में किये गए कुछ खुलासों को सूचीबद्ध करते हुए पत्रिका का प्रकाशन किया गया है । पत्रिका में स्वास्थ्य विभाग को लेकर भी बड़े और व्यापक खुलासे किए गए हैं ।

इन खुलासों के सम्बंध में सूबे के स्वास्थ्य मंत्री तथा डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से मिलकर उन्हें इस संबंध में विस्तार से अवगत कराया गया है । यह पत्रिका न केवल समाज के भीतर छुपे हुए पहलुओं को उजागर करती है, बल्कि यह हमें यह भी सोचने पर मजबूर करती है कि मीडिया का कर्तव्य क्या है और उसे अपना कर्तब्य पूरा करने के लिए क्या करना चाहिए। ऐसे खुलासे जहां एक ओर सिस्टम के गहरे रहस्यों को उजागर करते हैं, वहीं दूसरी ओर यह पत्रकारिता के नैतिकता और जिम्मेदारी भरे सवालों को भी उठाते हैं ।

उत्तरप्रदेश में सिस्टम वेबसाइट पत्रिका के डिस्ट्रीब्यूशन आंकड़ों में अच्छा खासा उछाल देखने को मिल रहा है । दूसरे एडिशन की अब तक लगभग 7 हजार कॉपियां विभिन्न क्षेत्रों में डिस्ट्रीब्यूट की जा चुकी हैं जिनमे से अब तक लगभग 17 सौ प्रतियों की नगद बिक्री  हो चुकी है । पत्रिका का मूल्य 85 रुपये निर्धारित है तथा गोरखपुर जिले में डिस्ट्रीब्यूशन के लिए बहुत जल्द इसकी दो हजार प्रतियाँ मिलने की संभावना है ।

By systemkasach

लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का खुद का चेहरा कितना विद्रूप और घिनौना है..ये आप इस पेज पर देख और समझ सकते हैं । एक ऐसा पेज, जो समाज को आईना दिखाने वाले "लोकतंत्र के चौथे स्तंभ" को ही आइना दिखाता है । दूसरों की फर्जी ख़बर छापने वाले यहाँ खुद ख़बर बन जाते हैं ।

Related Post