चोरी के मामले में अभियुक्त को मिली जमानत !

गोरखपुर : शाहपुर पुलिस द्वारा चोरी के अपराध में गिरफ्तार किए गए युवक को प्रभारी सत्र न्यायाधीश गोरखपुर ने बचाव पक्ष तथा अभियोजन पक्ष दोनो को सुनने के बाद जमानत दे दी है । गोरखपुर जिले की शाहपुर पुलिस ने चोरी के मामले में गिरफ्तार किये गए युवक पर कुछ दिन पहले तीन तीन चोरियों का आरोप लगाया गया था तथा बरामदगी दिखाते हुए युवक को जेल भेज दिया था । अभियुक्त पक्ष के अधिवक्ता पी एन यादव तथा संजय कुमार यादव अपने तर्कों से न्यायालय को यह यकीन दिलाने में सफल रहे कि अभियुक्त को झूठे मामले में फंसाते हुए शाहपुर पुलिस द्वारा मारपीट कर जबरन फर्जी बरामदगी दिखाई गई है । साथ ही तीन तीन मुकदमो में अभियुक्त को झूठे तौर पर आरोपी बना दिया गया है । न्यायालय को बचाव पक्ष द्वारा यह भी बताया गया कि पुलिस द्वारा मुकदमे में आरोप पत्र भी दाखिल किया जा चुका है । शासकीय अधिवक्ता द्वारा अभियुक्त की जमानत का विरोध किया गया । दोनो पक्षों को सुनने के बाद शासकीय अधिवक्ता की दलीलों से असहमत होते हुए प्रभारी सत्र न्यायाधीश ने अभियुक्त को शर्तों के साथ जमानत प्रदान कर दिया ।

By systemkasach

लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का खुद का चेहरा कितना विद्रूप और घिनौना है..ये आप इस पेज पर देख और समझ सकते हैं । एक ऐसा पेज, जो समाज को आईना दिखाने वाले "लोकतंत्र के चौथे स्तंभ" को ही आइना दिखाता है । दूसरों की फर्जी ख़बर छापने वाले यहाँ खुद ख़बर बन जाते हैं ।

Related Post