इस बार की कहानी जरा पुलिसिया है ! एक आईपीएस के पति को पीटा गया है, वो भी..????.

इस बार की कहानी पुलिसिया है लेकिन गोरखपुर जिले की नहीं बल्कि राजधानी लखनऊ पुलिस की !

कहानी सिर्फ इतनी है कि यूपी काडर की IPS रवीना त्यागी के पति IRS गौरव गर्ग को कमरे में बंदकर पीटा गया।

कहानी सिर्फ यही है कि ये वाकया लखनऊ का है और इसका आरोप एक असिस्टेंट कमिश्नर पर है।

कहानी यह भी है कि ये तहरीर उसी हज़रत गंज कोतवाली में दी गई है जो लंबे समय तक बतौर डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी के अधिकार क्षेत्र में रहा है।

ये वही कोतवाली है जहां पत्रकारों पर एक से बढ़कर एक कुख्यात एफआईआर दर्ज की गई और जांच के नाम पर उन्हें लगातार टॉर्चर किया गया ।

जहां एक महिला से बदसलूकी, उसे धमकाने और जांच को प्रभावित करने के गंभीर आरोपों में घिरे एक इन्वेस्टिगेटिव अफसर आलोक कुमार सिंह को तमाम शिकायतों के बावजूद बिठाकर रखा गया और समन दर समन भेजकर पत्रकारों को उसी इंवेस्टगेटिव ऑफिसर के आगे पेश होने के लिए मजबूर भी किया गया । सीधे साधे निरीह प्राणी पत्रकार मजबूर भी हुए और बेइज्जत भी !

गीता में लिखा है कि इस दुनिया में सब कुछ लौटकर आता है।

इस धरती में कुछ भी शाश्वत नहीं। नश्वरता के हर अहंकार को एक रोज़ यथार्थ की सर्वकालिक सत्ता के आगे नतमस्तक होना ही पड़ता है।

गुलज़ार लिख गए हैें–

“वक़्त रहता नहीं कहीं टिक कर
इसकी आदत भी आदमी सी है।”

सो यही अंतिम सत्य है कि वक्त बदलता है और बदला हुआ वक्त अपने ही बीते हुए इतिहास को दोहराता है । इसलिए आज प्रदेश की राजधानी के हजरतगंज थाने का वक्त करवट ले रहा है ….

By systemkasach

लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का खुद का चेहरा कितना विद्रूप और घिनौना है..ये आप इस पेज पर देख और समझ सकते हैं । एक ऐसा पेज, जो समाज को आईना दिखाने वाले "लोकतंत्र के चौथे स्तंभ" को ही आइना दिखाता है । दूसरों की फर्जी ख़बर छापने वाले यहाँ खुद ख़बर बन जाते हैं ।

Related Post