ऐसा लगता है जैसे अब “सिस्टम का सच” के पीछे भ्रष्टचारियों ने साइबर अपराधियों की पूरी फौज लगा दी है । जानकारी के लिए बता दें कि पिछले कुछ दिनों ने “सिस्टम वेबसाइट मीडिया” की वेबसाइट पर कई बार साइबर अटैक हो चुके हैं लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद “सिस्टम हिला जरूर, पर डोला नहीं !”
जब से ‘तहखाने की गर्द में छिपे सत्य को दिखाने’ की राह पर यह चैनल कूदा है, तब से बड़े बड़े भ्रष्टचारियों और दलालों की नींद उड़ी हुई है। ऐसा लगता है जैसे इनकी दिनचर्या में अब चाय-पानी के बाद एक नया काम जुड़ गया है — “चैनल की वेबसाइट पर साइबर अटैक कराना !” एक दौर था जब लोग सुबह अख़बार पढ़ते थे, लेकिन सिस्टम से आहत ‘हैकर अब लॉगिन’ पढ़ रहे हैं।
तकनीक से जुड़े सूत्रों की मानें तो भ्रष्टाचारियों ने एक पूरी “हैकर सेना” बना कर “सिस्टम वेबसाइट मीडिया” के वेबसाइट की सुपारी निकाल दी है — नाम है “कोडवाले बदमाश संघ”। लेकिन अफसोस है कि जितनी बार भी ये सिस्टम पर अटैक कर रहे हैं, सिस्टम उतनी बार ‘404 एरर’ की तरह उनकी उम्मीदों को नकार दे रहा है । ऐसा इसलिए क्योंकि ये सिस्टम कोई आम वेबसाइट नही है बल्कि… ये तो वो वाला सिस्टम है जिसमें “सच” का फायरवॉल लगा है, “जनता” की एंटीवायरस लगी है, और साथ ही “ईमानदारी” का पासवर्ड प्रोटेक्शन भी !
इतना पुख्ता सिस्टम है कि एक बार किसी ने कहा, “कि भैया हम तो इसमें घुस गए”, तो अगले ही पल स्क्रीन से आवाज आई… कि “सिस्टम ने आपको बाहर निकाल दिया है, धन्यवाद!”
अब भ्रष्टाचारी इतने घबराए हुए हैं कि चैनल को रोकने के लिए टोने-टोटके तक आज़मा चुके हैं — किसी ने नींबू-मिर्च लटकाई, तो किसी ने USB डिवाइस में भूत प्रेत इंस्टाल कर डाला, लेकिन सब फेल ! जब बाकी मीडिया दिखाती है कि “बिल्ली दूध पी रही है” तब सिस्टम वेबसाइट मीडिया बता रहा होता है कि “बिल्ली किसके इशारे पर दूध पी रही है ?”
तो जनाब, जब सिस्टम इतना मजबूत हो, और वेबसाइट इतना बोल्ड — तो चाहे जितनी साइबर टोली आ जाए….”झूठ की सल्तनत” भरभराकर गिरेगी… लेकिन “सच” का सर्वर कभी डाउन नहीं होगा !
देखें वीडियो ….