गोरखपुर : अपनी औलाद को डॉक्टर और इंजीनियर बनाने का सपना देख रहे हर एक माँ बाप का सपना बहुत हद तक तब पूरा हो जाता है, जब उनकी औलाद मेडिकल और इंजीनियरिंग की कठिन प्रवेश परीक्षाओं में उत्तीर्ण हो जाता है । लेकिन जब कॉलेज जाकर वो पढ़ाई करने की बजाय अय्याशियों और नशे की गिरफ्त में जकड़ जाए तो सिर्फ माँ बाप के अरमानों की अर्थी नही उठती, बल्कि उस कॉलेज की अस्मिता और अनुशासन का भी चीरहरण हो जाता है । ऐसा ही एक मामला गोरखपुर के एम्स कॉलेज से सामने आ रहा है..जहाँ पढ़ाई का लिबाज ओढ़े भविष्य के भावी डॉक्टर की करतूत से लबरेज तहरीर थाना एम्स की टेबल पर पड़ी डॉक्टर साहब का इंतजार कर रही है । हालांकि इन डॉक्टर साहब के किस्से और वीडियो पहले भी वायरल होते रहे हैं और अखबारों की सुर्खियां बनते रहे हैं ।
“ये व्हाइट कोट वाले बाबू साहब” के कारनामे कहीं से भी डॉक्टरी वाले पेशे से मैच तो नही करते ! पढ़ाई कम — पार्टी ज्यादा,
किताबें कम — बार बालाएं ज्यादा ! ये डॉक्टर साहब किसी की गाड़ी खरीदने निकले थे, लेकिन दूर प्रदेश में हुए सड़क हादसे के बहाने वहाँ अपना ईमान भी बेच आए ! थाने में तहरीर पड़ी हुई है..मामाजी लोग फोन पर फोन कर रहे हैं लेकिन डॉक्टर साहब थाने जाने कि बजाय चुपचाप फुर्र होने की तैयारी में जुट गए हैं । कल जब यही डॉक्टर साहब स्टेथोस्कोप लटकाकर “सेवा” का शपथ लेंगे — तब मरीज से दुआएं कम और कमाई ज्यादा लेंगे ! गाड़ी सड़क पर ठोक दी तो क्या —कल को तुम्हारी जेब और सेहत दोनों ठोक देंगे !
भविष्य के ऐसे होनहार डॉक्टरों को सलाम करिये — क्योंकि वो दिन दूर नही जब आप इन जैसों को सर्जरी से पहले शराब का पैग लगाते देखेंगे और इनके ऑपरेशन थिएटर में DJ के साथ बार बालाएं ठुमके लगा रही होंगी । आज का नया मेडिकल एजुकेशन मॉडल यही है — पढ़ाई डॉक्टर वाली और करम डॉन वाले !
हमारे इन भावी डॉक्टर साहब लोग के पुराने वायरल वीडियो देख कर यही लगता है कि इन्हें पढ़ाई से ज़्यादा अय्याशी में रिसर्च करनी है ! क्लासरूम में चेप्टर कम याद रहते हैं, और बार-बालाओं के डांस स्टेप पूरे याद रहते हैं ! किसी शरीफ आदमी की गाड़ी खरीदने के बहाने दूर प्रदेश में जाकर ठोक आते हैं —ना जिम्मेदारी, ना शर्म, ना खौफ !
कल यही डॉक्टर साब मरीज के गले से पर्चा खींचेंगे, दवा से पहले फीस का इंजेक्शन लगाएंगे ! माता-पिता खून-पसीना एक कर फीस भर रहे हैं इन्हें ‘मालामाल’ डॉक्टर बनते देखने के लिए… लेकिन ये साहब तो पहले से ही ‘मनोरंजन विशेषज्ञ’ बन चुके हैं !
तो साथियों ! आज अगर ऐसे डॉक्टर तैयार हो रहे हैं, तो कल आप बीमारी से नहीं,बल्कि डॉक्टर से डरिएगा ! क्योंकि बीमारी तो दवा से ठीक होगी, पर यदि इनसे इलाज करवा बैठे, तो जेब और जान दोनों ICU में चले जाएँगे ! जय हो भविष्य के व्हाइट कोट माफिया की !
होनहार डॉक्टर साहब के बड़बोले पन और सोम रसपान के साथ अय्याशी के कुछ वायरल वीडियो देखें …