Subscribe Us on

About us

मीडिया के अनछुए पहलुओं तथा भ्रष्टाचार से जुड़ी सूचनाओं, खबरों, विश्लेषण, बहस के लिए मीडिया जगत में सबसे विश्वसनीय और चर्चित नाम बनने की राह पर है systemkasach.in आज के परिवेश में यह पोर्टल अपनी विशिष्टता, बेबाकी, ईमानदारी, साहस, तथा जन सरोकार के लिए जाना जाता है । सिस्टम का सच एक ऐसा न्यू मीडिया प्लेटफार्म है जो विशेष तौर पर मीडिया के चाल चरित्र के साथ ही तमाम ऐसे पहलुओं को उजागर करता है जिसे कोई और मीडिया हाउस उजागर करना नही चाहता ।

इस पोर्टल के संस्थापक और संपादक सत्येन्द्र कुमार ( संपर्क: systemkasach01@gmail.com ) हैं । सन 2009 में जब सिस्टम में व्याप्त भ्रष्टाचार तथा सर से पैर तक भ्रष्टाचार की दलदल में डूबी हुई खाकी ने सत्येन्द्र का पूरा करियर तबाह कर दिया तब सत्येन्द्र का मीडिया जगत में पदार्पण हुआ । इससे पूर्व सत्येन्द्र राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय फार्मा कंपनियों में बतौर रिजनल हेड, जोनल हेड अपनी सेवाएं दे रहे थे । सत्येन्द्र के पास विज्ञान स्नातक के साथ ही बी फार्मा तथा एम बी ए अहर्ता भी है और कुछ समय बाद एल एल बी की अहर्ता भी हासिल हो जायेगी। सत्येन्द्र बतौर एक सैनिक अधिकारी सेना में जाकर देश की सेवा करना चाहते थे । इसके लिए पढ़ाई के साथ ही इन्होंने एन.सी.सी. का “सी” सर्टिफिकेट तक अपनी मेहनत की बदौलत हासिल किया और साथ ही संघ लोक सेवा आयोग (एन.डी.ए.) की परीक्षा भी क्रैक की । लेकिन सन 2009 में सिस्टम में व्याप्त भ्रष्टाचार तथा सर से पैर तक भ्रष्टाचार की दलदल में डूबी हुई खाकी ने मात्र पचास हजार रुपये के लिए सत्येन्द्र का पूरा करियर तबाह कर दिया । इस घटना के बाद दुर्घटनावश सत्येन्द्र का मीडिया जगत में पदार्पण हुआ । यूँ तो सत्येन्द्र मीडिया समेत सिस्टम के अंदर व्याप्त भ्रष्टाचार को पिछले पाँच वर्षों से उजागर करते आये हैं लेकिन वर्ष 2023 में इस पोर्टल को लांच तब किया गया जब उन्हें मीडिया ,माफियाओं, तथा पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से पूरी तरह खत्म कर देने की एक पुरजोर कोशिश की गयी, लेकिन इन सब के बावजूद सत्येन्द्र का विद्रोही स्वभाव वाला पुराना तेवर वैसा ही कायम रहा और सिस्टम का सच पोर्टल अस्तित्व में आया । इतने संघर्षों के बाद आज भी सत्येन्द्र वकालत की पढ़ाई कर रहे हैं तथा हाइकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक के तमाम वरिष्ठ अधिवक्ताओं के साथ संपर्क में रहते हुए उनसे कानूनी मशविरा लेते रहते हैं । सिस्टम के इस न्यूज़ पोर्टल में उन सभी युवाओं तथा कर्मठी योद्धाओं का स्वागत है जिनका सिस्टम में व्याप्त सिस्टम की सडांध से दम घुटता है और जो इस सिस्टम की सडांध को सिस्टम से बाहर निकाल फेंकना चाहते हैं ।

सिस्टम का सच के संचालक सत्येन्द्र को अपने बेबाक बोल और खुलासों के कारण अक्सर धमकियां, मुकदमे, थाना-पुलिस जेल आदि झेलना पड़ा । सिस्टम का सच के फाउंडर सत्येन्द्र को निपटाने के वास्ते मीडिया माफियाओं, नेताओं, नौकरशाहों, पुलिस, न्यायपालिका के कुछ भ्रष्ट चरित्रों के बीच में गहरी सांठगांठ हुई जिसके बाद सत्येन्द्र को निपटाने की वर्ष 2023 में भरपूर कोशिश की गई । पुलिस द्वारा हत्या और अपहरण का प्रयास किया गया, हिस्ट्रीशीटर गैंगेस्टर बनाने के लिए पांच महीनों के दरम्यान चार चार मुकदमे लिखे गए और अपराधी साबित करने की जी तोड़ कोशिशें की गई । सत्येन्द्र को झुकाने के लिए तीन महीनों तक उनके घर की बिजली काट दी गईं । तमाम जांचों की आड़ में तमाम षड्यंत्र रचे गए और अफवाह उड़ाई गयी कि सत्येन्द्र करोडों की दौलत के मालिक हैं लेकिन सभी साजिशें परमेश्वर के सामने खुद ब खुद मुँह के बल गिरकर धड़ाम हो गई । इन तमाम दमनात्मक कार्रवाइयों के बावजूद सत्येन्द्र ने सिस्टम का स्याह चेहरा सिस्टम पोर्टल पर दिखाना जारी रखा ।

इन परिस्थितियों में सिस्टम जैसे बेबाक और निर्भीक पोर्टल का संचालन मात्र जनधन समर्थन के आधार पर ही किया जा सकता है इसलिए पब्लिक और शुभचिंतकों से मिले डोनेशन के जरिए सिस्टम पोर्टल को जिंदा रखने का उपक्रम शुरू किया जा रहा है । बहुत कम समय मे चर्चित यह पोर्टल पीड़ितों के साथ सदैव हर स्तर पर खड़ा रहा है । खबरों को लेकर कभी किसी के सामने न झुका, न डरा और न ही आर्थिक संकट की स्थिति आने पर किसी पूंजीपति, किसी भ्रष्ट अफसर, किसी भ्रष्ट नेता, किसी भ्रष्ट मीडियाई दलालों के यहां गिड़गिड़ाने गया । किसी के आगे विज्ञापन की भीख मांग कर अपना जमीर बेचने की बजाय हम सिस्टम पोर्टल के दर्शकों और पाठकों से आर्थिक मदद की अपील करना ज्यादा बेहतर समझते हैं । यदि आप खुद के स्तर पर अगर एक रुपये भी सिस्टम को डोनेशन देते हैं तो यह समर्थन हमारे लिए बड़ा नैतिक समर्थन होता है । अगर आप बेईमानो की सेनाओं के बीच परमेश्वर को अपनी ढाल मानकर डटे रहने वाले सिस्टम पोर्टल को यूँ ही मैदान में डटा हुआ देखना चाहते हैं तो अपनी क्षमतानुसार सिस्टम पोर्टल की आर्थिक मदद करें और इस संग्राम रूपी यज्ञ में अपनी आर्थिक आहुति दें । सिस्टम पोर्टल का एकाउंट विवरण दिया गया है ।

महत्वपूर्ण आपके लिए ….

सिस्टम तक अपनी समस्या खबर, खबर पर अपना पक्ष लीगल नोटिस इत्यादि इस मेल आई डी के जरिये पहुँचाये Systemkasach01@gmail.com

सिस्टम भरोसे का नाम है संघर्ष का नाम है , बगैर डरे हर उस खबर को आप तक पहुँचाने का नाम है जिसे आप चैनेलो तथा अखबारी दलालों के पेज पर देख नही पाते । अगर आप अपनी कोई समस्या या खबर हम तक पहुँचाते है तो आपकी निजता और गोपनीयता की हर हाल में रक्षा की जाएगी ।

सिस्टम की तरफ से यदि कोई व्यक्ति कहता है कि वो सिस्टम के लिए काम करता है तो सबसे पहले उसकी दरियाफ़्त फोन नंबर 9653093252 पर फ़ोन करके कर लें ।

सिस्टम के व्हाट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए व्हाट्सएप्प चैनल पर ढूंढे .. News Portal Association Of India

सिस्टम पोर्टल की ताकत बने, ताकत बनने के लिए डोनेट करें गूगल पे नंबर 9653093252


System Ka Sach
Current A/c No :60493148084
Bank of Maharashtra
Branch : Kunraghat Gorakhpur
RTGS /NEFT / IFSC Code : MAHB0002486


सिस्टम आपकी आवाज है इसकी मदद करें या फिर लोकतंत्र के चौथे खम्भे को कोसने की बजाए स्वयं को कोसें कि एक आवाज को आप सपोर्ट नही कर पाए।